Truck Drivers

Live: जैसे जैसे सरकार नए नए कानून निकाल रही है उसी प्रकार वह कानून कुछ लोगों को तो पसंद आ रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको नहीं पसंद आ रहे हैं ऐसा ही अब हाल फिलहाल मैं एक और सरकार के द्वारा लाये एक कानून के साथ भी वही हो रहा है जिसकी वजह से ड्राइवर्स ने हड़तालें शुरू कर दी है,यह बयान ड्राइवर्स द्वारा तब आया जब सरकार के द्वारा HIT AND RUN केस के मामलों मैं सरकार ने अपराधियों की सजा भड़ा दी है।

सरकार के द्वारा किये गए बदलाव इस नए कानून मैं यह है की अब अगर कोई ड्राइवर एक्सीडेंट करके भाग जाता है तोह उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है और जुर्माना अलग भरना होगा जिसकी वजह से ड्राइवर्स मैं आक्रोश आ गया है और उन्होंने जगह जगह पर आंदोलन चालु कर दिए हैं इससे पहले कानून के मुताबिक धरा 304A के तहत आरोपी को केवल दो साल की सजा हो सकती है।Pic.source:Ndtv

Truck Drivers

ड्राइवर्स का बयान HIT AND RUN पर:


ख़बरों के अनुसार ट्रांसपोर्टर्स का कहना है की कोई ड्राइवर जानबूझकर एक्सीडेंट नहीं करता है,कोई भी दुर्घटना किसी भी कारण हो सकती है और उनका बयान यह भी आया है की अगर हम घायलों को अस्पताल ले जाने की कोशिश करेंगे तो भीड़ द्वारा उनकी पिटाई भी हो सकती है,वह लोग अब इस सरकार के नए रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
अब सरकार को जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का हल निकलना होगा वरना अनुमान लगना मुश्किल है कि आगे के हालत क्या होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *