Dunki: शाहरुख खान का 2023 में पूरा दबदबा रहा है।उनकी पिछली दोनों फ़िल्में जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर हजारों करोड़ से ज्यादा की कमाई करी है।इसको देखके लगता है कि जो उनकी पिछली फ़िल्में फ्लॉप जा रही थी उसका समय अब बदल चुका है। अब वो हिट पर हिट मूवीज़ दिए जा रहे हैं।अब हाल फिलहाल में आई राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फ़िल्म Dunki वो भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है।
Me??!!! #Dunki https://t.co/GUO03Nmrb3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 27, 2023
शाहरुख खान की फ़िल्म Dunki उनकी।जो कि 21 दिसंबर Thursday को रिलीज हुई थी।रिलीज के दिन उसने 29,Crore की कमाई की Bharat में।फिर अगले दिन Friday को उसने 20,Crore की कमाई की।अब तक अगर टोटल कलेक्शन देखा जाए इंडिया में तो उसने 135,Crore की कमाई कर चुकी है और वर्ल्ड वाइड की बात करें तो 256,Crore की कमाई कर चुकी है अब तक शाहरुख खान की फ़िल्म।
PIC.Source:IMDB
Salaar: वहीं दूसरी और Prabhas की बात करें तो उनकी आखिरी फ़िल्म Adipursh जो के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन अगर सलार की बात करें तो उसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर चुकी है।
उसके रिलीज होते है, उसने फर्स्ट डे को 50,Crore कमाए। दूसरे दिन 21,Crore तीसरे दिन 22,Crore की कमाई की।अब तक सालार का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखा जाए तो दूसरे 90,Crore।हो चुका है। इंडिया में सभी भाषाओं को मिलाकर।
The dedication you show to your work is inspiring.