Japan: जापान के नोटो सहर मैं सोमवार को भूकंप के झटको ने शहर के लोगों के लिए कठनाईयाँ खाड़ी करदी हैं खबरों के अनुसार नोटों शहर मैं सोमवार के दिन रिक्टर स्केल पर 90 मिनट के अंदर, 4.0 से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के 21 झटके नोटो शहर के लोगों ने महसूस किये इन झटकों के बाद शहर के लोगों मैं हड़बड़ाहट मच गयी है,उसके बाद जब दोबारा रिक्टर स्केल पर तीव्रता नापी गयी तोह दोबारा मैं पहले वाले से भी अधिक 7.6 पायी गयी.
सरकार के द्वारा उत्तर पश्चिमी के इलाकों मैं समुन्द्र के लहरें उठने की खबर सुनते ही वहां चेतावनी दे दी गयी है और उन इलाकों से लोगों को सही सलामत निकालने का मिशन चालू कर दिया गया है. जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी वहां से उन लोगों को सही सलामत सरकार निकाल रही है।
जापान के मौसम विभाग के हिसाब से सरकार ने सुनामी की चेतावनी नोटो सहर मैं जाहिर करदी गयी बताया जा वहां पर समुन्द्र मैं 5Metre तक लहरें उठने की संभावना बताई जा रही है जो की बहुत ही खतरनाक है शहर के लोगों के लिए इसी वजह से सरकार ने लोगों का बचाव चालू कर दिया है, सरकार के हिसाब से वहां 5-6 लोग ही हैं जो घायल हुए बाकी के लोगों को ज्यादा चोट नहीं आयी उन्हें बास मामूली खरोंचे आयीं हैं।
The quakes hit Ishikawa and nearby prefectures, with one having a preliminary magnitude of 7.6, according to the Japan Meteorological Agency.
— Sky News (@SkyNews) January 1, 2024
Live updates: https://t.co/QbLRfrKw69 pic.twitter.com/Z1IyvRw1fW
भारत के नागरिक भी फसे:
जापान मैं इन दुर्घटनाओं को देखते हुए भारत के एम्बेसी ने अपने लोगों को वहां से बहार निकालने का भी काम शुरू कर दिया है,जब जापान के प्रधानमंत्री FUMIO KISHIDA ने एक वीडियो मैसेज के द्वारा लोगों तक अपना सन्देश पहुंचाते समय उन्होंने लोगों से कहा है की अभी हम नुक्सान की जानकारी ले रहे हैं कितना नुक्सान हुआ है और अभी लोगों को आने वाले भूकंप के झटकों के लिए तैयार रहना चाहये खतरा अभी टला नहीं है और मैं लोगों से आग्रह करता हूँ जिन इलाकों मैं सुनामी आ सकती है,वह लोग उन इलाकों को जल्द से जल्द खाली करदें।
यह सब देखते हुए भारत एम्बेसी ने वहां नागरिकों के लिए सहायता पहुँचाना लोगों को वहां से निकालने के लिए मिशन चालू कर दिया है और उसके लिए आपातकालीन नंबर तथा ईमेल आईडी उपलब्ध करा दी गयी हैं जिनके द्वारा नागरिक संपर्क कर सकते हैं.