Picsource:MSN
Law:ड्राइवर्स की मेहनत रंग लायी है ऐसा लगता है,क्योंकि सरकार ने जो हिट-एंड-रन के ऊपर नए कानून लागू किये थे उन्हें अभी के लिए स्थगित कर दिया गया है सरकार का कहना है वह ड्राइवर्स के साथ बातचीत करेगी और फिर इसका हल निकालेगी।ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने सरकार के साथ चली एक लम्बी बातचीत के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया है जिससे एक बड़ी समस्या टल सी गयी है।केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने यह बयान जारी किया है की “हमने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के लोगों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला आया है की अभी सरकार यह नियम लागू नहीं करेगी,भारतीय न्याय सहिंता 106/2 को लागू करने से पहले हम ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के साथ बातचीत करेंगे उसके बाद ही हम किसी फैसले पर पहुंचेंगे।”
बाल मलकित का बयान:
AIMTC (All India Motor Transport Congress) की कोर कमेटी के अध्यक्ष बाल मलकित ने कहा है कि “नए कानून लागू नहीं किये गए हैं। इसे ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सहमति के बाद ही लागू किया जायेगा।” इस बयान के बाद ड्राइवर्स ने प्रोटेस्ट ख़तम कर दिया है जिसकी वजह से अब लोगों की परेशानी कम हो गयी है।