IIT GUWAHATI

IIT Guwahati: चौथे वर्ष की छात्र जो की IIT गुहावटी मैं पड़ती थी उसकी नए साल की रात को मर्त्यु हो गयी बताया  जा रहा है की  नए साल की पार्टी के दौरान उसे बेहोसी की हालत मैं अस्पताल ले  जाया गया जब वह अस्पताल पहुंची तोह उसे डॉक्टर्स द्वारा  मृत्यु घोसित  कर दिया गया।  ख़बरों के अनुसार यह घटना मंगलवार की है।

IIT GUWAHATI

ख़बरों की माने तोह उस लड़की को उसके दोस्त ने होटल के वाशरूम मैं बेहोसी की हालत मैं पाया उसके बाद लड़की को वहीँ की हॉस्पिटल मैं ले जाया गया जहाँ उसे डॉक्टर्स द्वारा मृत्यु घोसित कर दिया गया

उस केस के अधिकारी ने बताया की हमने अपनी  जांच शुरू करदी है हम उसके सभी दोस्तों से पूछताछ कर रहे हैं और इसके इलावा होटल के कर्मचरियों से भी पूछताझ जारी है

पीड़िता की  पहचान होने के बाद पता चला की उसका नाम ऐश्वर्या पुल्लुरी है,वह B.TECH( Electronics and Communications Department.) 4Year की छात्रा थी। बताया जा रहा है की पीड़िता के अलावा उसके तीन दोस्त भी उस रात होटल मैं New Year की पार्टी करने के लिए आये हुए थे जिसमे एक लड़की और दो लड़के थे।

IIT GUWAHATI ने जताया दुःख:

इस दुर्घटना के बाद IIT GUWAHATI ने  एक बयान जारी किया है उन्होंने अपने बयान मैं कहा की” यह बेहद अफसोस के साथ है कि आईआईटी गुवाहाटी 31 दिसंबर 2023 को परिसर के बाहर एक छात्र की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण खबर बता रहा है। IIT GUWAHATI ने एक बयान में कहा, पुलिस इस घटना से जुड़ी परिस्थितियों की सक्रिय रूप से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *