एक दूसरे के साथ रिश्ते में बंधे अरबाज- शूरा खान, अब जिंदगी के एक नए पड़ाव पर पहुंच चुके हैं अभिनेता निर्माता Arbaaz Khan ने 24 दिसंबर को Shoora Khanके साथ निकाह किया| Raveena Tandon ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो डाल के इसकी पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर इस नये जोड़े को हर तरफ से बहुत प्यार मिल रहा है। अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक वीडियो डालते हुए लिखा है,‘ मुबारक मुबारक मुबारक!!! मेरे प्रिय शूरा खान और अरबाज खान । कितना अवास्तविक । आप दोनों के लिए बहुत खुशी! अभी तो पार्टी शुरू हुई है!!!! मिसेज एंड मिस्टर शूरा अरबाज खान!’ Arbaaz Wedding.
Pic source: Bollywood Bubble
बहन अलवीरा भी हुई शामिल:
Arbaaz की बहन बहन अलवीरा ने पति संग लगाए चार चांद अरबाज खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री पति अतुल अग्निहोत्री के साथ वेडिंग फंक्शन में शिरकत करती नजर आई हैं । इस दौरान दोनों को पैपराजी के कैमरों के लिए मुस्कुराते हुए पोज देते भी देखा गया है ।…Entertainment
Source:Social Media
हेलेन- सोहेल खान भी शामिल हुए|
Arbaaz के निकाह के लिए हेलेन ने सुर्ख लाल रंग का सूट चुना । दिग्गज अभिनेत्री को कार से उतरते स्पॉट किया गया । इस दौरान वह बेहद खुश नजर आईं । सोहेल खान भी भाई के निकाह में शिरकत करते देखे गए । इस फंक्शन के लिए उन्होंने व्हाइट शर्ट और नीले रंग की जींस पहन रखी थी।