CovidPic.Source:Hindustan Times

Covid-19 से अभी तक हम पूरी तरह निकल भी नहीं पाए थे। अभी तक उसकी बुरी याद है हमारे साथ थी।उसी दौरान दिल्ली के जी एन बन का एक नया केस सामने आ चुका है जोकि बताया जा रहा है। जब तीन सैम्पल्स चैकिंग के लिए भेजे गए तो उनमें से एक जेन वन और बाकी दो ओमीक्रॉन थे।

Covid

माना जा रहा है की JN.1 ओमिक्रोण वैरिएंट का पार्ट है जिसे पिरोला भी कहा जाता है।यह एक तेजी से फैलने वाला वायरस माना जा रहा है जो के मानव की बॉडी में जाकर चिपक जाता है।और बॉडी को अंदर से कमजोर बनाना शुरू कर देता है। इस वजह से माना जा रहा है कि यह वायरस बहुत खतरनाक है पिछले वायरसों के मुकाबले।

JN.1 वेरिएंट बड़ा ही खतरनाक वेरिएंट है।माना जाता है कि इसके लक्षण शरीर में दिखने लगते हैं। इसके इसके लक्षण हैं बुखार, नाक बहना, खांसी, शरीर में थकान पैदा होना,गला खराब हो जाना ऐसे कुछ लक्षण बताए जा रहे हैं। वेरिएंट के इन लक्षणों से बचने के लिए हमें ध्यान देना होगा।

Covid मामले में बढ़ोतरी

उत्तर मंत्रालय की मानें तो उन्होंने बुधवार को बयान दिया। के।भारत में 412 ताजा कोविड मामले।खबर मिली है।इन मामलों से जुड़े जाने के बाद भारत में सक्रिय मामले 4००० हो गए हैं।मंत्रालय।की मानें तो।कर्नाटक और गुजरात में तीन नई मौतें पाई गई है। उनके आंकड़ों के अनुसार।मरने वालों की संख्या 5,33,340 हो गई है।इन आंकड़ों।मैं बढ़ोतरी ना हो इस वजह से मंत्रालय।इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है। Bharat में इस समय कोविड केसों की संख्या 4,50,10,189 हो चुकी है, जिसमें देखा जाए तो रिकवरी रेट 98% है।मिनिस्ट्री की मानें तो Covid के द्वारा मरने का रेट जो बताया जा रहा है वो 1.19% बताया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार गोवा में सबसे ज्यादा एक ही दिन में मामले सामने आए हैं। मामलों की संख्या 34 बताई जा रही है और बुधवार को जो मामले सामने आए थे उनके हिसाब से 36 मामले गुजरात में, 14 गोवा से, 9 महाराष्ट्र, 34 कर्नाटक से , 6 केरल से और 4 मामले राजस्थान में सामने आए हैं। इन मामलों की वजह से इन राज्यों में हलचल मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *