रिलायंस जियो और डिज्नी का सौदा भारत में अब तक का सबसे महंगा सौदा मन जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो और डिज्नी डोनो ही निर्देशकों का पालन करेंगी और सहमति से काम करेंगी

माना जा रहा है कि अंबानी की रिलायंस के पास ज्यादा शेयर हैं, Disneyके मुकाबला देखा जाए तो अभी से हिसाब लगाया जा सकता है रिलायंस कितनी ऊपर है, माना जा रहा है रिलायंस के पास 51 प्रतिशत शेयर हैं या वही दूसरी या डिज्नी के पास 49 प्रतिशत शेयर है|

जियो सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार भी इस डील का हिस्सा बन सकते हैं, ये अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा डोनो कंपनी की तरफ से डिज्नी और रिलायंस। जिसके साथ-साथ अंबानी के पास स्टार इंडिया के चैनल्स का नियंत्रण रहेगा।
ये भी माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी के बड़े बेटे AKASH AMBANI BOARD OF DIRECORS सदस्य होंगे या दूसरा नाम बताएँगे जा रहा है Bodhi Tree से उदय शंकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *