Karnataka

Karnataka:बुधवार शाम को बेंगलुरु में एक बहुत बड़े विरोध प्रदर्शन की वजह से बेंगलुरु के सबसे बड़े दो मॉल Phoenix Marketcity in Whitefield and Phoenix Mall ऑफ एशिया को बंद करना पड़ा। वहां के कन्नड़ ग्रुप KRV(Karnataka Rakshana Vedike) के द्वारा ये प्रदर्शन की शुरुआत हुई, कन्नड़ साइन बोर्ड को लेकर ये प्रदर्शन किया गया। जिसकी वजह से मॉल के बाहर अफरा तफरी मच गई।Pic.Source:OP India

Karnataka

TN Narayana Gowda जो कि KRV के नायक हैं उन्होंने साफ साफ घोषित करते हुए कहा है कि ये प्रदर्शन जब तक चलेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती। उन्हें बताया कि, मॉल ऑफ एशिया ने कन्नड़ नेम प्लेट नहीं लगाई हमारे कहने के बाद भी इन लोगों ने कोई ध्यान नहीं दिया। आज तो पुलिस, मॉल ऑफ एशिया को पूरी सुरक्षा दे रही है लेकिन कब तक ये सुरक्षा दे पाएगी, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हमारे कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहेंगे।Pic.Source:Wikipedia

बेंगलुरू में बुधवार को KRV के कार्यकर्ता द्वारा एक “जागरूकता मार्च” किया गया, जिसकी तरफ से मांग रखी गई है कि कर्नाटक में जितने भी बिजनेस और एंटरप्राइजेज हैं, जो सभी पूर्ण रूप से कन्नड़ नेम प्लेट का इस्तेमाल करेंगे, जिसकी सरकार मंजूरी नहीं देती है जिसकी वजह से ये प्रदर्शन शुरू हो गया है… सरकार के अनुसर नेमप्लेट में सिर्फ 60 प्रतिशत ही कन्नड़ इस्तेमामल कर सकते हैं लेकिन ये बात KRV के कार्यकर्ताओ और अध्यक्ष जी जी को पसंद नहीं आई और अन्होने ये प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखदी।

ये जागरूकता मार्च कर्नाटक के लिए अध्यक्ष TN Narayana Gowda के द्वार अयोजित किया गया।
बुधवार को Karnataka में ये मार्च शहर के खास खास जघों पर किया गया जैसे कि गांधी नगर, चिकपटे, एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, कनिघम रोड, यूबी सिटी, कांपे गौड़ा रोड, सेंट मार्क्स रोड, जैसे जघों पर विरोध प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शंकरियों ने इल्जाम लगाया कि ये लोग हमारी आधिकारिक भाषा है जो कि कन्नड़ है उसे कामजोर बना रहे हैं, और ये हम होने नहीं देंगे, ये प्रदर्शन जब तक चलेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं।
प्रदर्शनकारियों ने मार्च के दौरन तोड़फड़ भी करी बड़े-बड़े बिजनेस को निसाना बनाया और जो साइन बायर्ड कन्नड़ मैं नहीं थे, उनमें बदलाव किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *