Vrindavan: प्रेम मंदिर, उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के पास वृंदावन में स्थित है। प्रेम मंदिर २००१ में कृपालु महाराज द्वारा स्थापित किया गया था और 2012 मैं इसको आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया गया था।इसे बनाने में करीब 11 वर्ष का समय लगा था।और।लगभग ₹100,करोड़ से ज्यादा की धनराशि का इस्तेमाल हुआ था।इसमें इतालियन संग मरमर का इस्तेमाल किया गया है।इससे राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बेहतरीन स्लिप्कारों द्वारा बनाया गया था,इस मंदिर मैं भक्तों की बेशुमार भीड़ होती है।
Prem Mandir |
Affiliation Hinduism |
District Mathura |
Deity Radha Krishna, Sita Rama |
Festivals Janmashtami, Radhastami |
Location Vrindavan, Mathura district,Uttar Pradesh |
State Uttar Pradesh |
Country India |
Type Rajasthani Somnath Gujarati architecture |
Creator Kripalu Maharaj |
Completed 17 February 2012 |
Elevation 169.78 m (557 ft) |
Website PremMandir |
Prem Mandir The Temple of Divine Love |
ISKCON Temple Vrindavan
इस्कॉन टेम्पल जिसे हम श्रीकृष्ण बलराम मंदिर के नाम से भी जानते हैं।मथुरा का इस्कॉन मंदिर दुनिया के सभी मुख्य मंदिरों मैं से एक माना जाता है यह मंदिर वृंदावन शहर, मथुरा डिस्ट्रिक्ट मैं स्थापित है।यह मंदिर हिन्दू भगवान श्री कृष्णा और भगवान बलराम को समर्पित है,इस मंदिर की बहुत महिमा बताई जाती है. इस्कॉन टेम्पल मैं हर दिन हजारों भक्तों की भीड़ पायी जाती है,इस मंदिर के दर्शन करने लोग देश-विदेशों से भी आते हैं वह लोग यहाँ पर भजन कीर्तन करते हैं,उनमे हिस्सा लेते हैं,इस मंदिर मैं आपको कृष्णा भगवान् की एक बहुत ही अच्छी मूर्ति हैं जिसके आप दर्शन कर सकते हैं,जिसे श्रद्धालु बड़े ही प्रेम से निहारते हैं,उस प्रतिम्हा के दर्शन करते हैं।
Affiliation Hinduism District Mathura Deity Radha Krishna Krishna Balarama Gaura Nitai Festivals Janamashtami, Radhashtami, Gaura Purnima Location Vrindavan State Uttar Pradesh Country India Type Hindu architecture Website Iskcon Temple |
Bankey Bihari Temple Vrindavan
बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन मथुरा जिले में स्थित है।यह भारत के प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है।बांके बिहारी मंदिर मैं श्रीकृष्ण के एक रूप में बिहारी जी को ही दर्शाया गया है।इस का निर्माण स्वामी हरिदास जी ने करवाया था। बांके बिहारी मंदिर की बहुत ही महिमा मानी जाती है।इसके दर्शन के लिए श्रद्धालु लंबी लंबी कतारों में खड़े रहते हैं।माना जाता है कि मंदिर बनाने की शुरुआत में किसी से भी कोई दान दक्षिणा नहीं लगी थी।
श्री स्वामी हरिदास जी एक बहुत बड़े श्रीकृष्ण भगवान के भक्त थे। उनके कीर्तन और पूजा से प्रसन्न होकर कृष्ण भगवान निधिवन से प्रकट हुए, फिर उसके बाद श्रीस्वामी हरिदास जी ने इस मंदिर का निर्माण किया था।इस मंदिर के दर्शन के लिए लोग बहुत दूर दूर से आते हैं।
Affiliation Hinduism District Mathura Deity Bankey Bihari,Radha and Krishna Festivals Janmashtami,Radhashtami,Holi Location Vrindavan State Uttar Pradesh Country India Type Hindu Architecture Website Bankey Bihari |
Radha Rani Temple
श्री राधारानी मंदिर।उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना में स्थित है।यह एक प्राचीन हिंदू मंदिर है जो के देवी राधा को समर्पित है।मंदिर के मुख्य भगवान राधा कृष्ण हैं जिनकी एक साथ पूजा की जाती है।श्री राधा रानी जी को बरसाने के लोग श्री लाडली कहकर बुलाते है। लाडली का मतलब होता है सबसे प्यारी बेटी।राधारानी मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग बरसाने आते हैं और उनकी महिमा का लाभ उठाते हैं।Pic.Source:Wikipedia
Affiliation Hinduism District Mathura Deity Radha Krishna Festivals Radhashtami, Janmashtami,Lathmar Holi,Holi Location Barsana State Uttar Pradesh Country India Website RadhaRani Temple |
Krishna Janambhoomi Mathura
कृष्ण जन्मभूमि उत्तर प्रदेश के जिले मथुरा में स्थित है।इसी मंदिर मैं कृष्णा भगवान का जन्म हुआ था क्यों की उनके मामा कंश को जब एक आकाशवाणी की वजह से यह मालूम पड़ा की देवकी जी के आठवें संतान से उनकी मृत्यु हो जाएगी तब उन्होंने वासुदेव और देवकी जी को कालकोठरी मैं बंद कर दिया फिर उसी कालकोठरी मैं भगवान् कृष्णा का जन्म हुआ। वह कोठरी सी कृष्ण जन्मभूमि के अंदर स्थित है जिसे लोग दूर दूर से देखने के लिए जन्मभूमि आते हैं।
Affiliation Hinduism District Mathura Region Braj Deity Keshavdeva, Radha Krishna Festival Krishna Janmashtami Location Mathura State Uttar Pradesh Country India Website Krishna Janamsthan |