Qatar: भारत के लिए कतार से गुरुवार के दिन एक बड़ी खबर आई। खबर के अनुसार नेवी के आठ सैनिकों को जिन पर फांसी की सजा कतार ने लगाई थी उनकी सजा पर अब कतार ने रोक लगा दी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमने कटार के फैसले पर गौर किया है और उसमें बताया है कि आठ सिपाहियों की फांसी की सजा कम हटा दी गयी है ।और आगे के फैसले का इंतजार रहेगा।हम हर कदम पर।कानूनी टीम के साथ।संपर्क में रहेंगे और साथ ही साथ सिपाहियों के परिवारों के साथ भी संपर्क में जुड़े रहेंगे।
खबरों के अनुसार आठ सैनिकों को अक्टूबर में कतार की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी। इन पर आरोप था कि यह जासूसी कर के इजरायल को।उनकी इन्फॉर्मेशन।प्रदान कर रहे हैं जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार करके उन्हें फांसी की सजा सुनाई गयी थी ।जब यह फैसला भारत ने सुना तो भारत ने इस पर आपत्ति जताई और कतार के साथ ही इस बारे में।बैठकर बातचीत करी गयी।कटार के इस फैसले के बाद आठों सिपायिओं के परिपार को राहत मिली है,अब देखना यह होगा कि आगे 8 सिपाहीओं के लिए क्या फैसला आता है। Pic.Source:X
Qatar मै क़ैद सिपाही:
Table of Contents
Qatar में जो आठ नेवी सिपाही गिरफ्तार किए गए थे, उनके नाम है पूर्णेंदु तिवारी, सुगुणाकर पकाला, अमित नागपाल, संजीव वर्मा, सौरव वशिष्ठ, रागेश गोपकुमार, संजीव गुप्ता, नवतेज सिंह गिल। अब सरकार से यही उम्मीद लगाई जा सकती है की वह जितना जल्दी हो सके इन आठ सिपाहियों को अपने देश में वापस लाएँ जिससे उनके परिवार वालों की परेशानियां दूर हो।सरकार अपना हर कदम उठा रही है इन सिपाहियों को घर वापस लाने के लिए।1