TMC: टीएमसी सांसद Kalyan Banerjee ने साफ साफ शब्दों में कहा है कि वो मिमिक्री करते रहेंगे, ये एक कला का रूप है। और अगर इसकी बार-बार जरूरत पड़ती है तो मैं बार-बार करूंगा या हजार बार भी करूंगा..
Source:X
"मिमिक्री एक आर्ट होती है, PM ने भी किया है, हम उपराष्ट्रपति को दुख नहीं देना चाहते थे"
— News24 (@news24tvchannel) December 20, 2023
◆ TMC के सांसद कल्याण बनर्जी का बयान
Kalyan Banerjee | #KalyanBanerjee | @KBanerjee_AITC pic.twitter.com/npoF9YFnmq
कल्याण बनर्जी TMC जो पहले भी अभी हाल फ़िलहाल विवादो में घिरे हुए थे, जो फिर से चर्चा में आ गए हैं उन्हें दोबारा से राज्यसभा के सदस्य जगदीप धनगढ़ की दोबारा नकल उतारते हुए देखा गया है, एक बार विवादों में आने के बाद भी।
टीएमसी सांसद ने की संसद परिसर में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री
— News24 (@news24tvchannel) December 19, 2023
◆ कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में की नक़ल
◆ बाकी सांसदों ने बनाया नक़ल का वीडियो #JagdeepDhankhar #KalyanBanerjee | #LokSabha pic.twitter.com/wPfLwrUGpL
अभी पिछले हफ्ते ही विवाद में मैं बहुत घिरे हुए नजर आ रहे थे टीएमसी संसद कल्याण बनर्जी जब अपने किसी अन्य सांसद के साथ संसद के द्वार पर विरोध प्रदर्शन के दौरान उप राष्ट्रपति धनगढ़ की नकल करते हुए दिखे, और वहीं दूसरे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना फोन पर टीएमसी नेता का नकल करते हुए वीडियो बना रहे थे|