TOP

Top: सरकार का एक और बड़ा फैसला आया है जिसकी वजह से पुलिस और प्रशासन हिल गया है, सरकार के 3 नए कानून को राष्ट्रपति की तरफ से मंजूरी मिल गई है जिसकी वजह से हलचल मच गई है, सरकार के इस बड़े फैसले की वजह से ऐसा लगता है कि अब अपराधियों की परेशानी बढ़ने वाली है। सरकार ये नए बड़े फैसलों से अपना दंड मजबूत बनाना चाहती है, जिसके लिए कमजोर कड़ियाँ ढूंढ कर उनका समाधान करने में लगी है।Photo Source:eGazette

TOP

TOP: सरकार के ये तीन नए कानून, पुराने ब्रिटिश कानूनों की जगह लेंगे, जिसके बाद ब्रिटिश काल के कानून को रद्द कर दिया जाएगा, इसे ये भी मालूम पड़ता है कि सरकार अब अपने भारत में भारत के नऐ तौर-तौर तरीके ही लागू होंगे। लेकिन दूसरी तरफ ये भी माना जा रहा है, तीन कानूनों को प्रभावी होने में थोड़ा समय तो लगेगा, इसी वजह से सरकार हड़बड़ी में है।

अमित शाह ने अपने चंडीगढ़ दौरेपर 22 दिसंबर को कहा था, 2024 तक सभी कानून केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ दिसंबर 2024 में लागू होंगे..ये देश या देश के नागरिकों के लिए ये बदलाव किए गए हैं।

अमित साह ने ये भी कहा है सभी Union Territories में दिसंबर 2024 तक तीन कानूनों को प्रभाव में लाने के लिए 31 जनवरी 2024 से पहले एक मीटिंग बुलायी जाएगी जिसमें तीन कानूनों को लागू करने के लिए तयारी शुरू कर दी जाएगी, गृह मंत्री अमित साह ने कहा सभी केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, चंडीगढ़, पुडुचेरी, जम्मू और कश्मीर, मैं बेथक बुलाके ये तीन कानून लागू किये जायेंगे।

बदलाव के बाद:-

Table of Contents

Old LawsNew Laws
Indian Penal Code(IPC,1860)Bharatiya Nyaya Sanhita(BNS)
Criminal Procedure Code(1898)Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita(BNSS)
Indian Evidence Act(1872)Bharatiya Sakshya Adhiniyam(BSA)
TOP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *